भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 245 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,291 है. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,061 हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक 220 करोड़ टीकों की खुराक

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,525 हो गई है. देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: दवा की जरूरत नहीं, इन 5 नेचुरल तरीकों से दूर हो सकती है Anxiety की समस्‍या

कोरोना अपडेट

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें