Covid-19 News: गर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो आप अब भीड़-भाड़ वाले बंद स्थानों में मास्क लगाना शुरू कर दीजिए. सरकार ने इन जगहों पर मास्क लगाना जरूरी  (Maharashtra new Covid-19 guidlines)  कर  दिया है. महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप व्यास ने शनिवार को यह जानकारी दी.व्यास ने लिखे लेटर में कहा है कि COVID-19 मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखने के बाद पिछले कुछ महीनों में राज्य में, मामले धीरे-धीरे लेकिन स्थिर तौर पर फिर से बढ़े हैं. तीन महीने में पहली बार 1 जून को दैनिक मामले 1,000 को पार कर गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई,मुंबई महानगर क्षेत्र और ठाणे में मामले बढ़े 

खबर के मुताबिक, व्यास ने लेटर में आगे लिखा है कि मुंबई,मुंबई महानगर क्षेत्र और ठाणे में मामले बढ़े हैं. लेकिन अब राज्य के दूसरे जिलों में भी COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में भीड़-भाड़ वाले बंद स्थानों में मास्क लगाना जरूरी किया गया है.प्रशासन की तरफ से राज्य के अस्पतालों और इससे जुड़े संस्थानों को जरूरी गाइडलाइन (Maharashtra new Covid-19 guidlines)जारी किए गए हैं और सतर्कता पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. 

लोगों को किया जाएगा आगाह

प्रशासन की तरफ से राज्यभर में आम लोगों को कोविड को लेकर सतर्क और सावधान रहने को लेकर सूचित किया जाएगा. अगर किसी को बुखार आता है या सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो उन्हें कोविड टेस्ट जरूर करा लेना चाहिए. सभी के लिए ट्रेन, बसें, सिनेमाघऱ, हॉल, ऑपिस, अस्पताल, कॉलेज और स्कूल जैसे बंद पब्लिक प्लेस में मास्क लगाना होगा.

24 घंटों में  3,962 नए मामले 

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,962 नए मामले Covid-19 News)सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की शानिवार को सुबह जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. इसके बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो गई. वहीं, 26 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,677 पर पहुंच गई. देश में पिछले 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी हो गई है, जिससे सक्रिय मामले बढ़कर 22,416 पर पहुंच गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अकेले केरल में 20 की मौत 

पिछले 24 घंटे में जिन 26 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 20 केरल के हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं,मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.