Covid-19 Update: आज फिर 200 से ऊपर दर्ज हुए नए मामले, जानिए देश में कैसी है अभी कोरोना की स्थिति
Coronavirus Updates: शनिवार की सुबह के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखें तो देश में पिछले 24 घंटों में 214 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को यह संख्या 228 थी, वहीं गुरुवार को 188 नए केस सामने आए थे.
Coronavirus Updates: देश में कोविड के नए मामले लगातार दूसरे दिन 200 के ऊपर दर्ज हुए हैं. कोरोनावायरस के कई अलग-अलग वेरिएंट्स के प्रसार की चिंता के बीच कई अहम एंट्री पॉइंट्स पर टेस्टिंग-ट्रैकिंग बढ़ाई गई है. अगर शनिवार की सुबह के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखें तो देश में पिछले 24 घंटों में 214 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को यह संख्या 228 थी, वहीं गुरुवार को 188 नए केस सामने आए थे.
भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 2,509 है. यानी कि सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.01% हैं. ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट वर्तमान में 98.8% पर चल रही है. पिछले 24 घंटों में 204 मरीज ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,534 हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11% पर है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.12% पर है.
अगर कोविड टेस्टिंग की बात करें तो देश में अब तक कुल 91.19 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. वहीं. पिछले 24 घंटों में 1,88,768 टेस्ट किए गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.42 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 56,997 खुराक दी गई.
भारत में बढ़ी XBB.1.5 वेरिएंट के मामलों की संख्या
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इधर, देश में कोरोनावायरस के XBB.1.5 स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) ने गुरुवार को ये जानकारी दी थी. अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि के लिए इसी स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है. इन सात मामलों में से तीन गुजरात में और एक-एक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में पाए गए हैं.
इन्साकॉग के अनुसार ओमीक्रोन के BF.7 सब-वेरिएंट के भी सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से पश्चिम बंगाल में चार, गुजरात में दो और ओडिशा में एक मामला सामने आया है. चीन में कोविड-19 महामारी की मौजूदा भयावह लहर के लिए कोरोना वायरस के इसी स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है.
कैसे-कैसे बढ़े हैं देश में कोरोना के केस
बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. 2022 में 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:19 AM IST