Covid 19 India Live Update: कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने कथित तौर पर 24 मई तक राज्य में तालाबंदी (Lockdown) का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) में भी कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को लॉकडाउन इस महीने की 31 तारीख तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी सरकार ने पिछले हफ्ते लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया था. इस दौरान सभी जरूरी सेवाओं को अनुमति दी गई थी.  छत्तीसगढ़ में इससे पहले राज्य के ज्यादातर जिलों में शनिवार 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जा रहा है, जिलों में कोविड की स्थिति और जोखिमों के आधार पर कुछ और छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया लॉकडाउन के नए दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए निर्माण कार्य करने की अनुमति दी गई है.

उत्तर प्रदेश में किन चीजों पर मिलेगी अनुमति है, और क्या रहेगा बंद 

जरूरी और मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति

सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे

निजी और सरकारी दफ्तर बंद

शादी (100 लोगों की कैप के साथ, बंद क्षेत्रों में 50 लोग) और अंतिम संस्कार (20 लोगों की कैप के साथ) 

रेस्टोरेंट, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम बंद

स्कूल-कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान बंद रहे

छत्तीसगढ़  में किन चीजों पर मिलेगी अनुमति है, और क्या रहेगा बंद 

राज्य में किराना, दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

बाजार दैनिक आधार पर खोले जा सकते लेकिन ऑड-ईवन के आधार पर दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी

दुकानों के खुलने या बंद करने के लिए जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक इस संबंध में व्यापारियों से परामर्श कर सकते हैं

लॉकडाउन के दौरान दुकानें शाम पांच बजे तक खुल सकती हैं, लेकिन रविवार को पूरी तक तरह लॉकडाउन रहेगा. 

इस दौरान पेट्रोल पंप, अस्पताल, दवा दुकानों और आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई है.

सब्जी बाजार, होटल और रेस्तरां में केवल होम डिलीवरी की अनुमति है

मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम, मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क, शोरूम, धार्मिक स्थल, कोचिंग कक्षाएं, स्कूल और कॉलेज, शराब की दुकानें (केवल ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी), पर्यटन स्थल, सैलून, स्पा बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

इससे पहले शुक्रवार को, उत्तर प्रदेश ने 15,747 ताजा Covid ​​​​-19 मामले दर्ज किए थे, जो संक्रमण की संख्या को 15,96,628 तक ले गए, जबकि 312 और घातक घटनाओं ने मरने वालों की संख्या को 16,958 तक पहुंचा दिया.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक 8,99,925 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं 7,72,500 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 11,461 लोगों की मौत हुई है.

24 घंटे में साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया, मौतों का आंकड़ा भी हुआ कम

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में शनिवार को फिर कमी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में भारत में Covid-19 के 3,26,098 नए मामले आए हैं. वहीं बीते कुछ दिनों से 4 हजार से ज्‍यादा आ रहा मौतों का आंकड़ा भी कम होकर 3,890 हो गया. राहत की बात यह भी है कि एक्टिव मरीजों की संख्या भी 37 लाख से नीचे हो गई है. 

साढ़े 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक (More than 3.5 lakh patients recovered)

एक और राहत की बात है कि शनिवार को जहां कोरोना के नए 3,26,098 आए, जबकि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 3,53,299 हो गई है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार, देश में अभी 36,73,802 एक्टिव मरीज हैं. 

कोरोना के 3,890 मरीजों की मौत (3,890 patients died)

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में Covid-19 के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. 3,890 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,66,207 हो गई है. 3,53,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,04,32,898 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,73,802 है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.