Covid-19: नेबुलाइजर को बताया ऑक्सीजन सिलेंडर का विकल्प, फिर मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
Covid-19: सोशल मीडिया पर नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी है.
Covid-19: सोशल मीडिया पर नेबुलाइजर को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देकर एक डॉक्टर विवादों में आ गए. फरीदाबाद के डॉ.आलोक (Dr Alok) ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें नेबुलाइजर से ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते दिखाया गया. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली. उन्होंने कहा कि उनका इरादा गलत संदेश देने का नहीं था.
कोरोना की दूसरी लहर हजारों सांसों पर भारी पड़ती दिख रही है. अब तक कई मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने से हो चुकी है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी पूरा करने का कोई भी मैसेज तुरंत वायरल हो जाता है. वहीं कोई सलाह अगर डॉक्टर दें तो जाहिर लोग उसपर भरोसे करेंगे. लेकिन गलत मैसेज देना किसी को भी भारी पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया.
वायरल हो गया वीडियो (Video went viral)
वायरल वीडियो फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल के डॉ आलोक का है जिसमें वो कह रह हैं कि लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर-उधर भागता देख दुखी हो रहा हूं. उन्होंने वीडियो में कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लोग नेबुलाइजर की मदद से पूरा कर सकते हैं. ऐसा उन्होंने वीडियो में दिखाने की कोशिश भी की. उन्होंने दावा किया कि ऑक्सीजन की कमी को नेबुलाइजर की मदद से पूरा किया जा सकता है.
अब दे रहे हैं सफाई (Now giving clarification)
बाद में डॉ आलोक ने इस मैसेज को गलत बताया है और कहा कि जैसे ही वीडियो वायरल होना शुरू हुआ है उन्होंने लोगों को सच बताना शुरू कर दिया था. उन्होंने सफाई दी की इस वीडियो को एक स्टेबल पेशेंट को बनाकर दिया जिसमें नेबुलाइजर के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है. वहीं इस वीडियो से सर्वोदय अस्पताल ने भी किनारा कर लिया है. इसे लेकर अस्पताल ने ट्वीट भी किया है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.