Covid-19 in India: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आए है. जबकि 231 मरीजों का इलाज चल रहा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं सोमवार (24 अक्टूबर ) की बात करें तो इस दिन कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए थे. 220.67 करोड़ लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी रिपोर्ट में बताया कि देश में अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,293 पर स्थिर है. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,075 हो गए हैं. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,551 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. Covid-19 के क्या हैं लक्षण बुखार ड्राई कफ थकान नाक बंद आंख आना (लाल हो जाना) गला खराब होना सिर दर्द मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द स्वाद और सुगंध न आना 2020 में भारत में आया था कोरोना का केस भारत के केरल में 27 जनवरी, 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. यहां एक 20 वर्षीय महिला सूखी खांसी और गले में खराश को लेकर डॉक्टर के पास गई थी.  जहां टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना वायरस की पुष्टि की.