Covid Cases in India: कोरोना का 'आतंक' जारी, पिछले 24 घंटे में फिर आए 10 हजार से अधिक मामले, जानें क्या है ताजा हाल
Covid Cases in India: देश में एक बार फिर से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आइए देखते हैं देश में कोरोना का क्या हाल है.
Covid Cases in India: देश में कोरोना का आतंक एक बार फिर से जारी है. बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा रविवार सुबह अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को कोविड 19 के कम मामले सामने आए हैं, फिर भी देश में एक्टिव मामले 57 हजार से अधिक है. Covid 19 के इन ताजे मामलों पर केंद्र सरकार और हेल्थ मिनिस्ट्री लगातार अपनी नजर बनाए हुए है.
देश में कोरोना के मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 10,093 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि शनिवार को यह 10753 और शुक्रवार को 11,109 नए मामले थे. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई है. ये एक्टिव के कोरोना के कुल मामलों का 0.13 फीसदी है.
क्या है पॉजिटिविटी रेट
बता दें कि कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 6,248 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ देश में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 42,29,459 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 5.61 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.78 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े
दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,396 नए मामले सामने आए हैं. अस्पताल में कोविड के कुल 258 मरीज भर्ती हैं. इनमें 66 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं. इसके अलावा 12 मरीज वेंटिलेट में हैं. 93 मरीज आईसीयू में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती कुल कोविड मरीजों में दिल्ली के कोविड मरीजों की संख्या 222 है. 36 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं. पिछले 24 घंटे में 56 लोगों को वैक्सीन लगी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें