Covid 19 in India: चीन समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते देश में भी सरकार Covid 19 को लेकर अलर्ट मोड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हेल्थ मिनिस्ट मनसुख मंडाविया समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसे लेकर अपने-अपने लेवल पर रिव्यू मीटिंग की. लेकिन क्या वाकई में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए सब वेरिएंट BF7 से आपको घबराने की जरूरत है? क्या यह वेरिएंट एक बार फिर से देश में कोरोना का आतंक मचा सकता है? कोरोना के इस नए सब वेरिएंट BF7 से बचने के लिए लोगों को किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए? आइए जानते हैं इसे लेकर देशभर के बड़े डॉक्टर्स का क्या कहना है. 

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) अस्पताल ने बताया कि कोरोना के नए मामलों को लेकर विशेष इंतजाम कर रहा है. IGIMS के सुपरिटेंडेंट  मनीष मंडल ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम इस बार बेहतर तरीके से तैयार हैं. डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर अधिक जागरूक हैं. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉ. अनिल गोयल ने Covid 19 के ताजा मामलों को लेकर कहा कि देश में दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति नहीं आएगी. हालांकि लोगों को वापस से कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियों को अपना लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रेसिंग ने हम एक बार फिर से कोरोना को हरा सकते हैं. देश में 95 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुका है. लोगों के इम्यून सिस्टम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों का इम्यून सिस्टम चीन के लोगों के मुकाबले अधिक मजबूत है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. राजीव बंसल ने मरीजों को सावधान करते हुए कहा, "आने वाले दिनों में कॉमरेडिटी वाले मरीजों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोविड में उछाल आया है." उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से अपने शुगर लेवल और ब्लड प्रेशन की जांच करनी चाहिए. लोगों को मास्क और हैंड सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाकि कोविड प्रोटोकॉल को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

खत्म नहीं हुआ है कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने देश में कोरोना के ताजे मामलों को देखते हुए बीमारी से लड़ने की व्यवस्था की समीक्षा की और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है और इसके लिए तैयार रहने को कहा. 

IMA ने जारी की एडवाइजरी

  • मास्क लगाएं
  • साबुन से हाथ धोएं या Sanitizer का इस्तेमाल करें 
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • शादी, पार्टी, मेले जैसी पब्लिक गैदरिंग से बचें
  • संभव हो तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा से परहेज करें
  • सर्दी, खांसी, जुकाम समेत Covid जैसे किसी लक्षण पर टेस्ट करवाएं
  • वैक्सीनेशन का ध्यान रखें
  • सरकारी गाइडलाइन का पालन करें