पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट आना शुरू हो गई है. ताजा अपडेट की बात करें तो देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,720 मामले सामने आए हैं. हालांकि ये आंकड़ा मंगलवार को जारी आंकड़े के मुकाबले थोड़ा सा ज्‍यादा है. मंगलवार को कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3,325 मरीजों का था. इसी के साथ देशभर में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 40,177 हो गए हैं. 

क्‍या है एक्टिव और रिकवरी रेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के मामले में देश में एक्टिव और रिकवरी रेट की बात करें तो सक्रिय मामले 0.09% हैं और मौजूदा समय में ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.73% है. पिछले 24 घंटों में कुल 7,698 लोग ठीक हुए हैं, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,43,84,955 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.47% है और साप्‍ताहिक सकारात्‍मकता दर 3.46% है. अब तक देशभर में कुल 92.70 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,50,735 टेस्ट किए गए हैं.

इन राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मामले

देशभर में पिछले 24 घंटे में जो 3,720 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से सबसे ज्‍यादा मरीज 5 राज्‍यों से हैं.  इन राज्‍यों में केरल का नाम सबसे ऊपर है. केरल में 799 नए मामले आए हैं. उसके बाद ओडिशा 329 नए मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर उत्‍तर प्रदेश है, यहां कोरोना के 309 नए मामले सामने आए हैं. चौथे नंबर पर दिल्‍ली है, यहां 289 केस मिले हैं और पांचवां नंबर तमिलनाडु का है. यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 251 नए मामले सामने आए हैं.

ये हैं कोरोना के लक्षण

  • बुखार
  • ड्राई कफ
  • थकान
  • स्वाद और सुगंध न आना
  • नाक बंद
  • आंख आना (लाल हो जाना)
  • गला खराब होना
  • सर दर्द
  • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें