Covid-19 in India: बीते 24 घंटे में कोरोना के 188 नए मामले आए सामने, जानिए पॉजिटिविटी रेट
Covid-19 Update: बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,945 हो गई है. यहां जानें पॉजिटिविटी रेट.
Covid-19 in India: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,945 हो गई है. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF7 है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.
कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.17% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.15% है. जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.12 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. जानें भारत का हाल इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 79 हजार 319 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 46 हजार 055 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 710 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं. 72 घंटे पहले RT PCR अपलोड करना अनिवार्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इस गाइडलाइंस में कहा गया कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले RT PCR अपलोड करना अनिवार्य होगा. ये व्यवस्था Transiting यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के देश में अराइवल पर भी जांच होगी. Air Suvidha Form भरना अनिवार्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) भरना अनिवार्य होगा.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जानें भारत का हाल
भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.