Covid-19 Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 175 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट में सुधार, जानें पॉजिटिविटी रेट
Covid-19 Update: बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,757 हो गई है. यहां जानें पॉजिटिविटी रेट.
Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,757 हो गई है. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. (Corona new Variant) इस वेरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है.
जानें पॉजिटिविटी रेट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,707 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. इतने लोगों ने ली वैक्सीन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,45,854 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,11,71,934 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.. जानें भारत का हाल गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. 72 घंटे पहले RT PCR अपलोड करना अनिवार्य स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इस गाइडलाइंस में कहा गया कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले RT PCR अपलोड करना अनिवार्य होगा. ये व्यवस्था Transiting यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के देश में अराइवल पर भी जांच होगी. Air Suvidha Form भरना अनिवार्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं.” इसके साथ ही चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति घोषित करने के लिए एयर सुविधा फॉर्म (Air Suvidha Form) भरना अनिवार्य होगा. XBB 1.5 वेरिएंट की भारत में दस्तककोविड के वेरिएंट ओमिक्रोन के सब वेरिएंट एक्सबीबी 1.5 (XBB 1.5) के पांच संक्रमित केस देश में पाए गए हैं. यही वेरिएंट अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. जारी आंकड़ों के अनुसार, इन पांच मामलों में से तीन मामले गुजरात और एक-एक कर्नाटक और राजस्थान में सामने आए हैं. एक्सबीबी 1.5 वेरिएंट ओमीक्रोन के एक्सबीबी स्वरूप से ही संबंधित है. अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी 1.5 के हैं.