Covid-19: Delhi में 500 बेड वाला कोविड देखभाल सेंटर शुरू करेगी ITBP, ऑक्सीजन उपलब्ध होगा
Covid care center news: इस सेंटर की शुरुआत फिलहाल 500 बिस्तरों के साथ की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सेंटर के अगले तीन दिन में शुरू होने की संभावना है.
Covid care center news: दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाला 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र शुरू किया जाएगा और उसका संचालन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के डॉक्टर और सेमी मेडिकल स्टाफ करेंगे. अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने छतरपुर में सरदार पटेल कोविड देखभाल केन्द्र को संचालित करने के लिए गृह मंत्रालय से डॉक्टर और सेमी मेडिकल स्टाफ की मांग की थी. गृह मंत्रालय ने प्रतिष्ठान को संचालित करने के लिए आईटीबीपी को नोडल बल बनाया है.
दिल्ली में कोरोना का हाल (Covid-19 in Delhi)
खबर के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 24,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे और 249 मरीजों की मौत हुई थी. आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के राधा स्वामी व्यास में स्थित प्रतिष्ठान के लिए बल श्रमबल जुटा रहा है और जैसे ही प्रतिष्ठान तैयार होता है इन्हें तैनात कर दिया जाएगा.
अगले तीन दिनों में हो जाएगा शुरू (covid care center will start soon)
देसवाल ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त श्रमबल है. जरूरत पड़ने पर इस केन्द्र में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने और चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को तैनात कर सकते हैं. इस केन्द्र की शुरुआत फिलहाल 500 बिस्तरों के साथ की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सेंटर के अगले तीन दिन में शुरू होने की संभावना है.
दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की है रोजाना मांग (700 tons of oxygen is demanded daily in Delhi)
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज बताया कि राजधानी बीते कुछ दिनों से ऑक्सीजन की भारी कमी बनी हुई है. केंद्र सरकार सभी राज्यों के लिए ऑक्सीजन का कोटा तय करती है. दिल्ली सरकार के आकलन के मुताबिक, राजय में 700 टन रोजाना की जरूरत है. केंद्र ने इसे पहले 378 टन प्रति दिन पर फिक्स किया था, इसे 21 अप्रैल को बढ़ाकर 480 टन रोजाना किया गया है. हमें अभी और ऑक्सीजन सप्लाई की जरूरत है, लेकिन बावजूद इसके हम केंद्र सरकार का शुक्रिया करते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.