Covid-19: 'रफ्तार' में कोरोना केस! स्वास्थ्य मंत्री ने दी बुर्जुर्गों को प्रीकॉशन डोज लेने की सलाह, राज्यों से कहा टेस्टिंग बढ़ाएं
Covid-19 Guidelines: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सतर्क रहने और भ्रम से बचे रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 10 और 11 अप्रैल को देश के सभी अस्पताल कोरोना की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करेंगे.
Covid-19 Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सतर्क रहने और भ्रम से बचे रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 10 और 11 अप्रैल को देश के सभी अस्पताल कोरोना की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल करेंगे. वहीं राज्यों से कहा गया कि 8 और 9 को तैयारियों की समीक्षा कर लें. पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाएं, अपने अपने क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन की पहचान करें.
केंद्र शासित प्रदेशों में कम हो रही है टेस्टिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा की. वर्चुअल मीटिंग के जरिए पूरे देश को जोड़ा गया. इस मीटिंग सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार शामिल रही. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने सावधान किया कि 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में टेस्टिंग कम हो रही है. प्रति 10 लाख पर 100 से ज्यादा टेस्ट करने की ताकीद दी गई है.
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या
आज भारत में कोरोना के 6 हज़ार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए और 13 लोगों की मौत हो गई. ये इस साल का सर्वाधिक और पिछले 6 महीने का सबसे अधिक डाटा है. भारत में 17 मार्च को औसतन 571 मरीज रोजाना पॉजिटिव हो रहे थे. 7 अप्रैल को 4188 लोग औसतन रोजाना पॉजिटिव हो रहे हैं. हालांकि दुनिया का रोजाना का औसत इस समय भी 88,503 है.
बढ़ी XBB.1.16 वेरिएंट के शिकार मामलों की तादाद
इसके अलावा XBB.1.16 वेरिएंट के शिकार मामलों की भी तादाद बढ़ रही है. फरवरी में ये 21.6% लोगों को संक्रमित कर रहा था. अब मार्च आते आते ये 35.8% लोगों को शिकार बना रहा है.
बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लेने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लेने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस देखे जा रहे हैं. यहां के 10 या इससे ज्यादा जिलों में पाजिटिविटी 10% से ज्यादा है. वहीं कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और हरियाणा में 5 से ज्यादा जिलों में प़ॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है. राज्यों से कहा गया है कि कोरोना का डाटा रोज अपडेट करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें