Covid-19 Alert: फिर न खड़ा हो ऑक्सीजन सप्लाई का संकट, केंद्र सरकार ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
Oxygen Shortage: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें.
Covid-19 Oxygen Shortage: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोनावायरस (India Coronavirus Cases) को लेकर कोई भी खतरा लेने के मूड में नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर अलर्ट किया है कि अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई सुनिश्चित करें. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट चेक करें कि वह सभी फंक्शनल हों और उनकी मॉक ड्रिल समय समय पर शुरू कर दें. लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को यह भी कहा कि वो ऑक्सीजन सिलेंडर सही तरीके से काम कर रहे हों और पर्याप्त मात्रा में हों यह भी सुनिश्चित करें. अस्पतालों में वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम करने वाली हालत में चालू हों इनकी भी चेकिंग कर लें. ऑक्सीजन की सप्लाई राज्यों के स्तर पर कोऑर्डिनेट होनी चाहिए. कहा गया है कि ऑक्सीजन सिलिंडर, बैकअप स्टॉक मेंटेन रहे और इस पूरी प्रक्रिया के लिए कंट्रोल रूम और पोर्टल पर पूर्ण जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए. हालांकि मंत्रालय की चिट्ठी में तकरीर की गई है कि अभी कोरोनावायरस को लेकर भारत में चिंता की स्थिति नहीं है लेकिन भविष्य को देखते हुए यह तैयारियां करनी जरूरी हैं.
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट ने पूरे देश को रुला दिया था, ऐसे में इसबार सरकार इससे सबक लेते हुए सारे इंतजाम पहले से देख रही है. चीन, और कई अन्य देशों में कोरोना के आउटब्रेक ने एक बार फिर संक्रमण की चिंता को बढ़ा दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
RT-PCR और Random Testing शुरू
आज दिल्ली एयरपोर्ट पर 2% रैंडम टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसके लिए यात्रियों को अलग से कोई फीस नहीं देनी होगी, ना ही सैंपल लेने के बाद उन्हें रोका जाएगा. लक्षण वाले यात्रियों से प्रोटोकॉल के अनुसार डील किया जाएगा. इसके अलावा आज एक बड़ा अपडेट यह भी है कि कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाइलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य किया गया है. अगर एयरपोर्ट पर टेस्ट के दौरान लक्षण दिखते हैं या पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन यात्रियों को क्वारंटीन रहना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:05 PM IST