कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ाई के बीच गरीबों और मजदूरों को कम से कम मुश्किल हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा मजदूरों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार सोमवार को मनरेगा के श्रमिकों के खाते में सीधे सहायता राशि डालेगी. सरकार की ओर से कुल 611 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी. EFMS के माध्यम से सीएम योगी 10 बजे सुबह ये राशि श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. हर मनरेगा मजदूर के खाते में 1 हजार करोड़ रुपये ट्रांस्फर कर दिए गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत 

कोरोना वायरस के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते गरीबों और श्रमिकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में पैसे डालने का फैसला किया है. योगी सरकार ने इसके पहले यूपी के 20 लाख तिहाड़ी मजदूरों के खाते में एक एक हजार रुपये की पहली क़िस्त डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किये थे. 

दिल्ली सरकार ने लिया ये फैसला 

लॉकडाउन की स्थिति में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सभी सरकारी राशन दुकारों पर सातों दिन राशन बांटने का ऐलान किया है. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50  प्रतिशत अधिक राशन मुफ्त देने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की है.

 

 

इतनी दुकानों पर पहुंचा राशन 

सरकार की ओर से 1150 एफपीएस दुकानों पर राशन पहुंचाना शुरू किया जा चुका है. कई दुकानों पर राशन पहुंचाया जा चुका है बची एफपीएस दुकानों पर राशन  29 मार्च 2020 से पहले पहुंच जाएगा. इसके अलावा, जहां राशन पहुंच गया है, वहां राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.