सर्द रातें, ठंड से ठिठुरते लोग और कोरोना वायरस का खौफ. आजकल यही बातें होती हैं. महामारी (Mahamari) का खतरा टलता दिखता है. फिर लौटता है. नए रूप, नए ढंग और डरावने अंदाज में. ब्रिटेन में नया स्ट्रेन (Coronavirus new strain) क्या मिला, पूरी दुनिया में लोगों की ठिठुरन फिर बढ़ गई. ये सर्दी की ठिठुरन नहीं है. डर की है. क्या पता नया स्ट्रेन कितना खतरनाक है. दुनिया के कई देशों का हाल ऐसा ही है. भारत में कोरोना वायरस के मामले (Coronavirus cases in India) तेजी से कम हुए. फिर भी सरकार ने अलर्ट किया कि खतरा अभी टला नहीं है. जब तक दवाई नहीं, तब ढिलाई नहीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस 5 दिन और वैक्सीन आ जाएगी (Covid-19 vaccine as first consignment)

कई देशों में वैक्सीन (vaccine) बनने लगी है. टीकाकरण भी शुरू हुआ है. रूस, अमेरिका और ब्रिटेन में लगातार वैक्सीनेशन का काम जोर पकड़ रहा है. भारत की आवाम को भी इंतजार है. अभी ताजा-ताजा खौफ कोरोना वायरस के नए अवतार (Coronavirus new protein) को लेकर है. लेकिन, इस खौफ के बीच सुकून देने वाली खबर आ रही है. खबर को सही मानें तो 28 दिसंबर मतलब अब से महज 5 दिन बाद वैक्सीन भारत पहुंच जाएगी. कोरोना की रफ्तार देश में धीमी है और अगर तेजी से वैक्सीनेशन का काम हुआ तो महामारी को उखाड़ फेंकने में टाइम नहीं लगेगा.

वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर पहुंचे (Vaccine into deep freezer)

Pfizer/BioNTech वैक्सीन की पहली खुराक 28 दिसंबर को भारत आ रही है. वैक्सीन का दिल्ली पहुंचना अहम माना जा रहा है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO विदेह जयपुरिया (Videha Jaipuria) के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल्स पर वैक्सीन की मेंटेनेंस के लिए कूल चैंबर्स बनाए गए हैं. वैक्सीन को सुरक्षित स्टोर करने के लिए डीप फ्रीजर भी रखें गए हैं. पहली खेप जैसे ही दिल्ली पहुंचेगी उसे दिल्ली एयरपोर्ट के कूल चैंबर्स से राजीव गांधी अस्पताल में ले जाया जाएगा. यहां डीप फ्रीजर में इसे रखा जाएगा. 

वैक्सीन के लिए बनाई जाएगी कूल चेन (Cool chain for Vaccine)

विदेह जयपुरिया के मुताबिक, एक ट्रक मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है. इससे ट्रकों के जरिए ले जाई जाने वाले वैक्सीन की स्लॉट बुकिंग हो सकेगी. वैक्सीन को ध्यान में रखते हुए टाइमिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. कूल चेन को बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के कंटेनर्स की प्लानिंग कर रहे हैं. सरकार की तरफ से भी राजीव गांधी अस्पताल में तैयारी की गई है. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी वैक्सीन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

-70 डिग्री पर स्टोर होगी वैक्सीन

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में कुछ डीप फ्रीजर पहुंचाए हैं. बाकी बचे हुए डीप फ्रीजर 25 दिसंबर तक यहां लाए जाएंगे. कुल 90 डीप फ्रीजर होंगे. आने वाली 28 दिसंबर को Pfizer कोरोना वैक्सीन का पहला कंसाइनमेंट यहां पहुंचेगा. वैक्सीन को -70 डिग्री तापमान में रखा जाना है. इसलिए डीप फ्रीजर के साथ दूसरे उपकरण भी यहां लगाए गए हैं. बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहले ही साफ कर चुके हैं कि नए साल में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.

30 करोड़ लोगों को लगेगी वैक्सीन

विशेषज्ञों की सलाह से सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी है. इनमें स्वास्थ्यकर्मी, सेना, पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी और 50 साल से ऊपर के लोग शामिल हैं. इसके अलावा गंभीर बीमारी से पीड़ित 50 साल से कम उम्र के लोगों को भी शामिल किया गया है.

3 कंपनियों ने मांगा इमरजेंसी अप्रूवल

भारत में वैक्सीन बनाने का काम चल रहा है. भारतीय कंपनी भारत बायोटेक इस स्वदेशी वैक्सीन पर तेजी से ट्रायल कर रही है. तीसरे चरण के ट्रायल के लिए 13000 वॉलंटीयर्स भी शामिल हो गए हैं. वहीं, 3 कंपनियों ने भारत में वैक्सीनेशन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है. लेकिन, अभी तक किसी कंपनी को अप्रूवल नहीं दिया गया है. उम्मीद की जा रही है कि जनवरी मध्य तक वैक्सीन देने का काम शुरू होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें