भारत में तेजी से पांव पसार रहे कोरोनावायरस (coronavirus) से जुड़ी खबरों के बीच एक अच्छी खबर आई है. देश में बनी कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) का दिल्ली AIIMS में सोमवार से ह्यूमन ट्रायल (Human Trial) शुरू होगा. इसके लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) यानी एम्स हॉस्पिटल को इस मामले में मंजूरी मिल गई है. इसे देश मे कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, करीब 100 वॉलंटियर्स पर ट्रायल किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वही वैक्सीन होगी जिसे आईसीएमआर ने मंजूरी दी थी. माना जा रहा है कि ट्रायल सफल होने पर इस वैक्सीन से करोड़ों लोगों को फायदा होगा. बता दें, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के साथ मिलकर कोरोना का पहला स्‍वदेशी वैक्सीन बनाया है.

खबरों के मुताबिक, इसका देश में कुल 12 संस्थानों में 275 लोगों पर ट्रायल होना है. इसमें सबसे ज्यादा 100 लोगों पर ट्रायल दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में होगा. 

(रॉयटर्स)

आइसीएमआर ने बीते 3 जुलाई को एम्‍स सहित 12 संस्‍थानों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने का निर्देश जारी किए थे. इसका ट्रायल करने के लिए वॉलंटियर का चुनाव होगा. सलेक्ट होने पर उसका कोरोना टेस्ट होगा. इस ट्रायल में 18 से 55 साल तक के लोगों को शामिल किया जाना है. यह ट्रायल कुल 3 चरणों में होंगे और पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एम्स पटना में 10 वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई है और अभी तक किसी भी वॉलंटियर में कोई साइड इफेक्ट होने की जानकारी नहीं है. यह खबर वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रही है. इसके अलावा पीजीआई अस्पताल रोहतक में भी 3 वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई और सभी ठीक हैं.