Covid 19 Update: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 699 नए केस आए सामने, ये रहा पॉजिटिविटी रेट
Covid 19 Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 699 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 435 लोग ठीक भी हुए है. इसके साथ ही देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 97, 866 सैम्पल टेस्ट हुए है.
Covid 19 Update: देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 699 मामले सामने आए हैं. वहीं 435 लोग ठीक भी हुए है. एक्टिव मामलों की बात करें तो, ये 6 हजार के पार है और इसी बीच कोरोना से 4 लोगों की मौत की भी खबर है.
एक्टिव केसों की संख्या हुई 6,559
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 6,559 हुई. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79% फीसदी पहुंच गया है. जबकि मृत्यु दर 1.19% फीसदी पर बरकरार है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01% प्रतिशत शामिल है. मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 97, 866 सैम्पल टेस्ट हुए है.
COVID और H3N2 Virus
कोविड-19 और H3N2 वायरस दोनों ही श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है. साथ ही दोनों से इंफेक्शन फैलने का तरीका भी एक जैसा ही है. दोनों ही एयर ड्रॉपलेट्स, छींक और खांसी और कफ से फैल सकते हैं. लेकिन कोरोनावायरस और H3N2 वायरस के बीच हमेशा से ही एक बड़ा अंतर रहा है. कोरोना वायरस भले ही फेफड़ों से शुरू हो लेकिन ये पूरे शरीर के अंगों को शामिल करते हुए जानलेवा हो सकता है. लेकिन, H3N2 इतना संक्रामक या डरावना वायरस नहीं है. इसके लक्षणों में आमतौर पर कफ वाली खांसी और तेज बुखार होता है. लेकिन, कोरोना वायरस के लक्षणों में सांस लेने में दिक्कत, शरीर दर्द और अलग-अलग प्रकार के लक्षण देखे जाते हैं. इस बीच ध्यान रखें कि भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं, मास्क पहनें और हाथों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें.
केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले
भारत में केरल में 1796 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1308 है. इसी तरह गुजरात में 740, कर्नाटक में 616, तमिलनाडु में 363, तेलंगाना में 237, दिल्ली में 209, हिमाचल प्रदेश में 168, राजस्थान में 117, ओडिशा में 106, मामले सक्रिय हैं.
केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले
भारत में केरल में 1796 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1308 है. इसी तरह गुजरात में 740, कर्नाटक में 616, तमिलनाडु में 363, तेलंगाना में 237, दिल्ली में 209, हिमाचल प्रदेश में 168, राजस्थान में 117, ओडिशा में 106, मामले सक्रिय हैं.