जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चीन में यह अब तक 2,943 लोगों को निगल चुका है. चीन के अलावा अन्य देशों से भी बड़ी संख्या में लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं. चीन समेत पूरी दुनिया के वैज्ञानिक और डॉक्टर इस वायरस को काबू करने में जुटे हुए हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच खबर आ रही है कि इस वायरस से निपटने के लिए गर्मी के मौसम का इंतजार करना होगा. तभी तक इसकी दवाएं उपलब्ध हो पाएंगी. अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी.

उन्होंने कहा कि हालांकि, इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी.

गिलिएड कंपनी की दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना वायरस के एक मरीज के उपचार के लिए किया जा चुका है, हालांकि यह अभी परीक्षण के तौर पर किया गया है.

Pfizer का दावा

दवा बनाने वाली कंपनी Pfizer ने Coronavirus का इलाज खोज लेने का दावा किया है. फाइजर का दावा है कि उसने एक ऐसा एंटी वायरल कंपाउंड ईजाद किया है, जो कोरोना का इलाज कर सकेगा. दावा किया जा रहा है कि इस कंपाउंड में कोरोना वायरस को रोकने की क्षमता है. 

40 हजार डॉक्टरों की टीम वुहान में

कोरोना के असर से निपटने के लिए चीन के वुहान शहर में 40,000 डॉक्टरों की फौज डटी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने साहसिक और सक्रिय रोकथाम के कदम उठाए हैं. अब तक देश से 40 हजार से अधिक चिकित्सकों ने वुहान जाकर हुबेई को सहायता दी है. चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, नाइजीरिया, रूस, सिंगापुर, अमेरिका और डब्ल्यूएचओ से आए 25 विशेषज्ञों ने चीन का नौ दिन का दौरा करने के बाद यह परिणाम निकाला.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सर्वेक्षण दल ने पाया कि दस दिनों में चीन ने वुहान में दो अस्पतालों का निर्माण किया, फिर चीन ने जल्द ही बुनियादी महामारी रोकथाम नेट की स्थापना की. चीन ने बिग डेटा, एआई और 5जी आदि तकनीक माध्यमों से मरीजों का उपचार किया। साथ ही चिकित्सा उपकरणों आदि को खरीदने के लिए चीन ने बड़ी मात्रा में पैसा खर्च किया है. 

76 देश चपेट में

चीन के बाहर भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. चीन समेत अबतक 76 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारत में भी दो मामलों की पुष्टी हुई है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.