दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Delhi) को देखते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार (Delhi Government) लगातार फैसले ले रही हैं. एक तरह जहां कोरोना मरीजों की जांच (Corona test) और इलाज की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, वहीं कोरोना की जांच में होने वाले खर्च में कटौती करने का ऐलान किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोविड टेस्ट की कीमत (COVID 19 testing rate) तय कर दी है. निजी लैब में कोरोना की जांच फीस 4500 रुपये है. कैपिंग के बाद टेस्ट 2400 रुपए में होगा

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी.

 

बता दें कि केंद्र ने कोविड-19 की जांच के लिए लैब द्वारा ली जा रही फीस को तय किए के लिए बनी डॉक्‍टर वी के पॉल समिति ने अपनी रिपोर्ट स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को सौंप दी. केंद्र ने इस रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए दिल्‍ली सरकार को भेज दी थी. समिति ने जांच शुल्‍क 2400 रुपये तय किया है.

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ पिछले रविवार और सोमवार लगातार कई बैठकों के बाद दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने के फैसले लिए. गृहमंत्री ने राजधानी में जांच दर बढ़ाने की भी बात कही थी. इस बैठक के बाद दिल्ली में कोरोना की जांच बीते दो दिनों में दोगुनी कर दी गई है. इन दो दिन में 16,618 नमूने इकट्ठे किए गए. इस समय जांच रोजाना 4,000 नमूनों से बढ़ाकर 8,000  कर दी गई है.

गृहमंत्री की कोविड मैनेजमेंट की बैठकों में लिए गये फैसलों के मुताबिक दिल्‍ली में कोविड से सबसे ज्यादा संक्रमित 242 इलाकों में घर- घर जाकर लोगों की हेल्थ का सर्वे किया जा रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके अलावा अब दिल्ली में कोविड-19 की जांच नई रैपिड एन्टिजेन तकनीक से की जाएगी. यह त‍कनीक सस्‍ती और अधिक कारगर है. दिल्‍ली में इस तकनीक से नमूनों की जांच के लिए 169 सेंटर बनाये गए हैं.