'22 दिन जिंदगी के'! ऐसे ठीक होता है कोरोना का मरीज, जानिए महामारी की टाइमलाइन
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर एक टाइमलाइन तैयार की है. इसमें साफ बताया गया है कि 22 दिन तक अगर कोई कोरोना वायरस से लड़ लेता है तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज क्या है? क्या कोई दवा इसमें काम करती है? मरीज को कैसे पता चलता है कि वो ठीक है या नहीं? महामारी की चपेट में आया व्यक्ति कितने दिन में ठीक हो सकता है? ये ऐसे सवाल हैं जिसने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में लिया है. कोरोना वायरस की शुरुआत दबे पांव होती है. मरीज को इसकी पहचान खुद नहीं होती. शुरुआत में यह बिल्कुल सामान्य फ्लू जैसा लगता है. लेकिन, धीरे-धीरे कोरोना मरीज को अपने आगोश में ले लेता है. वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर एक टाइमलाइन तैयार की है. इसमें साफ बताया गया है कि 22 दिन तक अगर कोई कोरोना वायरस से लड़ लेता है तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है.
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (Covid-19) ने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में लिया है. मेडिकल साइंस में लगातार इस वायरस की दवा खोजी जा रही है. कई तरह के दावे किए गए. लेकिन, फिलहाल को ठोस इलाज नहीं है. हालांकि, अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में अलग-अलग तरह से इलाज का दावा किया जा रहा है. कोई विटामिन सी से मरीजों की रोगनिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा कर रहा है तो अमेरिका में मलेरिया के ड्रग से इलाज हो रहा है. हालांकि, वैज्ञानिक पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना वायरस की दवा अभी तक तैयार नहीं है.
क्या है कोरोना वायरस की टाइमलाइन?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, मरीज को फ्लू के लक्षण साफ दिखते हैं. लेकिन, पूरी साइकिल 22 दिनों की है. इन 22 दिनों तक अगर कोई इससे लड़ता है तो वह ठीक हो सकता है. आइये जानते हैं टाइमलाइन
कोरोना वायरस के लक्षण की टाइमलाइन
पहला दिन- हल्का बुखार, थकान, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी
दूसरा दिन- सांस लेने में तकलीफ
सातवां दिन- सांस लेने में तकलीफ रहने पर अस्पताल में भर्ती
आठवां दिन- तीव्र श्वसन संकट (Acute respiratory distress) जिसमें तरल पदार्थ आपके फेफड़ों में लीक कर जाता है.
10वां दिन- ICU में एडमिट, वेंटिलेटर पर गहनता से देखभाल (Intensive care unit)
12वां दिन- बुखार में आराम
13वां दिन- सांस लेने में तकलीफ से आराम
18.5वां दिन- ज्यादा गंभीर स्थिति होने पर मौत
22वां दिन- बीमारी ठीक होना, मतलब बीमार व्यक्ति ठीक हो जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना वायरसे से दुनियाभर में संक्रमित लोगों की संख्या 8 लाख 60 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, 42 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं. भारत में भी मरीजों का आंकड़ा 1600 के पार निकल चुका है. वहीं, 48 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का यह आंकड़ा विश्व के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. इटली में एक दिन में 837 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं.