कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के फैलाव और लॉकडाउन (Lockdown) से भारत समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था के सामने संकट खड़ा हो गया है. सबसे बड़ी समस्या दैनिक कामगारों और अनुबंध पर काम करने वाले लोगों से सामने पैदा हो गई है. ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या विकराल होती जा रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि सरकार समेत तमाम सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने दक्षिण भारत के फिल्म कर्मचारी महासंघ  (FEFSI) को 50 लाख रुपये दिए हैं. 

लॉकडाउन के हालात में फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से चौपट हो गई है. इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोग इस लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं. बहुत से लोगों तो रोजी-रोटी की भी समस्या से भी जूझ रहे हैं. 

 

ऐसे हालात में रजनीकांत ने कर्मचारी महासंघ को 50 लाख रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. इस महासंघ से 2500 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं.

2500 सदस्य हैं FEFSI में

फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) एक संगठन है जो तमिलनाडु में तमिल फिल्म उद्योग के तकनीशियनों से मिलकर बना है. फिल्म और टेलीविजन उद्योग में विभिन्न ट्रेडों से संबंधित कुल 23 यूनियनें FEFSI से जुड़ी हैं. इस यूनियन में लगभग 25,000 सदस्य हैं.

जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. रजनीकांत ने इस जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अभिनेता से राजनेता बने रजनीकांत ने ट्वीट किया था कि वायरस भारत में अपने दूसरे चरण में है और लोगों से अपील है कि वे देश को तीसरे चरण में जाने से रोके. इसके लिए सबसे जरूरी है आप घर के अंदर रहें.