Coronavirus Outbreak: डॉक्टर्स और अन्य अधिकारियों से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, IMA ने जारी की एडवाइजरी-जानें डीटेल्स
Coronavirus Outbreak:स्वास्थ्य मंत्री कल यानी मंगलवार को देश के कोविड हॉस्पिटल्स में मॉक ड्रिल भी करेंगे. इसमें सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे.
देश में कोरोना वायरस के नए वेरियंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार समेत अन्य मेडिकल एजेंसियां एक्शन के मूड में हैं. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने डॉक्टर्स और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे नागरिक सलाह के लिए हमारे कोविड वॉरियर्स की ओर देखते हैं. हाल ही में वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों में तेज उछाल के चलते यह हमारे एक्सपर्ट्स की जिम्मेदारी बन गई है कि वे सही जानकारी साझा करें. इससे अफवाहों, गलत धारणाओं और डर को रोका जा सके.
कल होगी कोविड हॉस्पिटल्स की मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य मंत्री कल यानी मंगलवार को देश के कोविड हॉस्पिटल्स में मॉक ड्रिल भी करेंगे. इसमें सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी अपने स्तर पर मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में कोरोना काल के अनुभवों के आधार पर हम कई तरह से प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसा ही एक मॉक ड्रिल कल होगा. इससे पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती मिलेगी.
IMA ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के रोकथाम के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की बात कही गई है.
- भीड़भाड़ वाली जगह से बचें.
- सार्वजनिक जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें
- सामाजिक दूरी रखें और हाथ को हमेशा साफ रखें
- कोविड वैक्सीन की पूरी डोज लें
- सरकार की ओर से जारी होने वाली एडवाइजरी का पालन करें
- सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों के जरिए गलत जानकारी के चक्कर में न पड़ें
- बुखार, खराश, खासी जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह लें
- होम टेस्टिंग किट्स या नजदीकी हेल्थकेयर फैसिलिटी से खुद को टेस्ट करें
- यात्रा करने से बचें, जिसमें विदेश की यात्रा भी शामिल है
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत में कोरोना का हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत (coronavirus india) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए मामले आए हैं. इससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,46,77,333 हो गई है. विदेश से भारत में आने वाले15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बिहार के गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 9, म्यांमार के एक और इंग्लैंड के एक पैसेंजर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.