Smartphone से भी फैल सकता है CoronaVirus, इन Tips से खुद को रखें 'खतरे' से दूर
कोरोनावायरस (Coronavirus) को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में फैले इस वायरस का खतरा लगातार भारत में भी बढ़ रहा है. एयरपोर्ट से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, सरकार भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में फैले इस वायरस का खतरा लगातार भारत में भी बढ़ रहा है. एयरपोर्ट से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, सरकार भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है. चीन, ईरान और साउथ कोरिया में कोरोनावायरस से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस का फिलहाल में कोई इलाज नहीं आया है. लेकिन, सावधान रखने से इस वायरस से बचा जा सकता है. अपना ध्यान रखने के साथ ही हमें अपने गैजेट्स का भी ध्यान रखना है.
स्मार्टफोन से फैल सकता है वायरस
एक मेडिकल साइंटिस्ट ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस कहीं से भी लोगों में फैल सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप अपनी स्मार्टफोन की स्क्रीन को बार-बार टच करते हैं तो अपने चेहरें को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें. क्योंकि, आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन से भी कोरोना वायरस आपके अंदर एंटर कर सकता है.कोरोनावायरस निर्जीव सतह पर करीब 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. हालांकि, इंसान के शरीर से यह कफ या छींक के रूप में बाहर आता है. वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित इंसान के सीधे सम्पर्क में आने पर है.
कहां कितनी देर जीवित रहता है वायरस
अमेरिका के एक डायरेक्डर ने सुझाया है कि कॉपर और स्टील की सतह पर कोरोनावायरस 2 घंटे तक रह सकता है. जबकि कार्डबोर्ड और प्लास्टिक की सतह पर लंबे वक्त तक वायरस जीवित रह सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार वायरस इंसानी शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है.
स्मार्टफोन से कैसे खत्म करें वायरस?
जानकारों का मानना है कि ऑल्कोहल वाइप से स्मार्टफोन को साफ करके वायरस को खत्म किया जा सकता है. वहीं वायरस से बचने के लिए लोगों को सेनेटाइजर से होथ साफ करने की सलाह दी जा रही है.
पर्सनल गैजेट्स को कैसे रखें वायरस फ्री
1. तेजी से फैलने वाला कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचने के लिए पब्लिक सर्विस का इस्तेमाल कम से कम करें. जैसे पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफे का इस्तेमाल कम से कम करें. पब्लिक टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने से बचें.
2. अपने स्मार्टफोन को हैंड सैनिटाइजर से साफ कर सकते हैं. ऐसा करने से पहले फोन को स्विच ऑफ कर लें. ऐल्कॉहल वाले किसी भी प्रॉडक्ट से गैजेट्स को साफ करने के लिए मना किया जाता है. लेकिन ऐसा करना जरूरी हो जाता है. 60% ऐल्कॉहॉल कंटेंट हैंड सैनिटाइजर से अपने फोन को क्लीन कर सकते हैं.
3. वायरस से बचने के लिए अपने पर्सनल लैपटॉप को भी साफ रखना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले लैपटॉप को ऑफ कर दें. 60% ऐल्कॉहॉल वाले सैनिटाइजर को टिशू पेपर से ही साफ करें.
4. स्मार्टफोन और अपने रुमाल को ट्राउजर की एक ही जेब में न रखें. अपने फोन या लैपटॉप को साफ करने के बाद हमेशा अपने हाथों को साबुन और पानी से साफ करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
5. फोन कॉल करने के लिए हमेशा इयरफ़ोनस का इस्तेमाल करें. यह फोन से वायरस को आपके चेहरे पर आने की संभावना को कम सकता है. अपने इयरफ़ोन को भी साफ करना न भूलें, आप साफ करने के लिए किसी भी हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं. दिन में कम से कम एक बार अपने पर्सनल गैजेट्स को नियमित रूप से साफ करने की आदत बनाएं.