घर बैठे बनाएं सस्ता और दमदार सैनेटाइजर, IIT बीएचयू ने बताया कारगर नुस्खा
वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के आईआईटी (IIT) ने घर पर ही सैनेटाइजर तैयार करने की विधि बताई है.
कोराना वायरस (CoronaVirus) को लेकर पूरी दुनिया दहशत में है. कोरोना वायरस के संक्रमण (Coronavirus Outbreak) से बचने के लिए बाजार में हाथ साफ करने के लिए सैनेटाइजर (Hand Sanitizer) और मुंह ढकने के लिए मास्क (Mask) की किल्लत हो गई है. सैनेटाइजर की कालाबाजारी हो रही है. मास्क और सैनेटाइजर कई गुना दामों पर मिल रहे हैं. इसके साथ ही बाजार में नकली और घटिया स्तर के सैनेटाइजर भी मिल रहे हैं.
वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के आईआईटी (IIT) ने घर पर ही सैनेटाइजर तैयार करने की विधि बताई है. ऐसे में घर बैठे लोगों को भी कोरोना वायरस से निपटने की घरेलू तरकीब मुहैया कराने का रास्ता साफ हो गया है.
बीएचयू के बायो-मेडिकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.मार्शल धयाल ने कहा कि करीब 100 एमएल सैनिटाइजर महज 50 रुपये में तैयार कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए कोई बहुत बड़ा राकेट सांइस नहीं है. इसे घर बैठे भी बनाया जा सकता है. इसके लिए 99 प्रतिशत अल्कोहल, 30 प्रतिशत एलोविरा और सोडियम हाइड्रॉक्साइड (कॉस्टिक सोडा- Caustic Soda) के मिश्रण को लेकर मिक्सर में डालें और दो मिनट के बाद इसे छान लें और बेहतरीन सैनेटाइजर तैयार हो जाएगा.
अल्कोहल (alcohol) की जगह आइसोप्रोपेनल को एलोविरा जेल में मिलाकर इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं. यह बहुत ही आसान है. घर बैठा कोई भी व्यक्ति इसे तैयार कर सकता है यहां तक कि घरेलू महिलाएं भी.
इसमें एलोविरा इसलिए मिलाते हैं कि बार-बार हाथ सूखने पर रूखे हो जाते हैं. अगर एलोवेरा जेल पड़ा होगा तो नमी रहती है. वह त्वचा को रूखा नहीं होने देगा. ये सब चीजें घर में बन जाएंगी. दो से चार मिनट में बन जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्रोफेसर डॉ.मार्शल धयाल ने बताया कि जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. इसके वीडियो यू ट्यूब में डाल रहे हैं. फेसबुक में डाल रहे है. कुछ व्हाट्सऐप के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गरीब बस्ती में इसे बांटने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे. हम उनसे कहेंगे कि अगर वह हमें कच्चा माल (रॉ मैटेरियल) उपलब्ध कराएं तो हम लोग इसे तैयार करके बनारस के गरीब बस्तियों में नि:शुल्क वितरण कर सकते हैं.
बीएचयू के बायो मेडिकल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ़ मार्शल धयाल ने कहा कि वह करीब दस लीटर सैनिटाइजर बनाकर परिसर में नि:शुल्क वितरित कर चुके हैं.