Lockdown आगे बढ़ेगा या नहीं? इस तारीख को आएगा फैसला-जानें क्या है पूरा प्लान
कोरोना वायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर देशव्यापी Lockdown को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस सवाल पर शनिवार को PM Narendra Modi ने सभी राज्यों के CM से मीटिंग की. इसमें 10 राज्यों के CM ने Lockdown आगे बढ़ाने की वकालत की.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर देशव्यापी Lockdown को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस सवाल पर शनिवार को PM Narendra Modi ने सभी राज्यों के CM से मीटिंग की. इसमें 10 राज्यों के CM ने Lockdown आगे बढ़ाने की वकालत की. बता दें कि ओडिशा के बाद Maharashtra और Rajasthan ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली में भी तालाबंदी बढ़ने पर बात चल रही है.
कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा की मानें तो Lockdown बढ़ाने पर फैसला 1 से 2 दिन में आ सकता है. मुख्यमंत्रियों के साथ शनिवार को की गई तीसरी वीडियो कान्फ्रेंस से इस बात पर एकमतता बढ़ गई है कि लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते और जारी रखा जाए.
मुख्यमंत्री इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा देते हुए विशेषकर अनाज बाजार खोलने पर भी सहमत दिखे. सुझावों में हवाईअड्डों (Airport), रेलवे स्टेशनों (Railway station) और महानगरों (Metro) के लॉकडाउन को जारी रखना शामिल रहा.
ऐसे संकेत हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) लॉकडाउन उपायों पर बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा है. कोरोनावायरस प्रसार की गंभीरता के आधार पर देश को रेड (Red), येलो (Yellow) और ग्रीन (Green) जोन के साथ चिह्न्ति कर रहा है.
सूत्रों ने कहा कि PMO शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ स्थिति की समीक्षा करेगा. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी टिप्पणी में संकेत दिया कि राज्यों की सिफारिशों के आधार पर लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाया जा सकता है.
Zee Business Live TV
सूत्रों ने संकेत दिया कि कम से कम 10 मुख्यमंत्रियों ने चल रहे लॉकडाउन के विस्तार की पुरजोर वकालत की है. जबकि कुछ मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि इसे कम से कम अप्रैल के बाकी बचे दिनों तक बढ़ाया जाए.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को घोषणा कर कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. अपने राज्य को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों और राज्य में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या और हताहतों के मद्देनजर यह जरूरी था.
उन्होंने कहा कि बढ़े हुए लॉकडाउन के बारे में प्रोटोकोल की जानकारी की घोषणा बाद में की जाएगी. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाए बढ़ाए जाने को सही माना है. प्रधानमंत्री के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने यातायात के माध्यमों में किसी भी प्रकार की ढील न दिए जाने की सिफारिश भी की.