LIC ग्राहकों को मिली बड़ी राहत, अब 15 अप्रैल तक भर सकेंगे पॉलिसी का प्रीमियम
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirue) महामारी के चलते जो पॉलिसीधारक प्रीमियम भुगतान करने में असमर्थ हैं, उनके लिए इसकी समयसीमा 15 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी जाए.
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirue) महामारी के चलते जो पॉलिसीधारक प्रीमियम भुगतान करने में असमर्थ हैं, उनके लिए इसकी समयसीमा 15 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी जाए. LIC ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 (COVID-19) के मद्देनजर देश में पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए LIC ने अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान में 15 अप्रैल 2020 तक राहत दी है.’’
कई शहरों में है लॉकडाउन
यह फैसला उन सभी ग्राहकों के लिए किया गया है कि जो किसी वजह से प्रीमियम भुगतान में असमर्थ रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिकांश राज्यों ने जब तक बहुत आवश्यक न हो, लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और यात्रा से बचने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का आह्वान किया था.
देश के कई जिलों में हुआ लॉकडाउन
वहीं देश के करीब 80 जिलों में लॉक डाउन का एलान किया गया है. लॉक डाउन घोषित करने वाले राज्यों में तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, नगालैंड, महाराष्ट्र आदि शामिल हैं. देश में कोविड-19 के 391 मामले सामने आ चुके हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में बीते दो दिन के भीतर 137 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 415 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, पूरे देश में अब तक कोरोना के कुल 341,561 मामले सामने आए है. वहीं, 14,748 लोगों जान जा चुकी है.