कोरोना की बढ़ती मार- पहली बार एक दिन में पॉजिटिव केस 7000 पार, 175 की मौत
कोरोना वायरस के डंक से अब तक देश में 4 हजार 706 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार में तेजी आई है.
Coronavirus: देश में कोरोना की मार लगातार बढ़ती जा रही है. एक दिन में कोरोना के पॉजिटिव केस में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7466 नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब देश में एक दिन में 7000 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 175 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है.
रिकवरी रेट में लगातार सुधार
कोरोना वायरस के डंक से अब तक देश में 4 हजार 706 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार में तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 71106 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पॉजिटिव केस का रिकवरी रेट 42.88 फीसदी पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. हालांकि, अभी भी देश में करीब 90 हजार एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 60 हजार पहुंचने वाली है. यह भारत में सबसे ज्यादा है. अभी महाराष्ट्र में कुल 59 हजार 546 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 1982 लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 19 हजार 372 मामले आए हैं, इनमें से 145 लोगों की मौत हो चुकी है.
तीसरे नंबर पर दिल्ली
गुजरात को पीछे छोड़कर संक्रमितों के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1024 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कुल केस 16 हजार 281 पहुंच गए हैं. इसमें 316 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गुजरात में कुल 15,562 संक्रमित हैं, इनमें से 960 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. 180 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश में 7453 मरीज हैं, जिसमें 321 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 7170 है, जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है.
वैक्सीन बनाने की तैयारी
दुनिया का हर देश कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को बनाने में लगा हुआ. इससे इस महामारी को तुरंत रोका जा सके. भारत में 30 वैज्ञानिक समूह के साथ-साथ 6 स्थानीय वैक्सीन कंपनियां इस काम में लगी हुई हैं. देश और दुनिया में फैले कोरोना महामारी से निपटने के लिए 10 दवाओं की एक बार फिर टेस्टिंग की जा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
दुनियाभर में क्या है कोरोना का हाल?
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के दुनियाभर में एक लाख 16 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. मरने वाले लोगों की संख्या में 4,612 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 59 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 61 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 25 लाख 77 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 43 लाख है.