Coronavirus: देश में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला केरल (Kerala) से है. केरल में शुक्रवार को 39 नए मामले सामने आ गए. इस राज्य सरकार के लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं. केरल के कासरगोड जिले में 34 मामले शुक्रवार को सामने आए. इसके अलावा बाकी मामले त्रिसुर और कोझिकोड जिले में सामने आए. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन (Pinnarai Vijayan) ने यह जानकारी दी. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती हुई अब 700 के पार जा चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. जिसके बाद डीन और कॉलेज एवं अस्पातल के 100 से अधिक डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को पृथक कर दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 55 वर्षीय महिला बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं थी. 

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का और एक मामला सामने आया है, जिसके साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 19 हो गई है. नया मामला पानीपत में आया है. आज पानीपत की जिस महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी. वह एक सप्ताह पहले ही पानीपत लौटी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

महाराष्ट्र के सांगली जिले में 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही शुक्रवार को राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक दिन में ही राज्य में संक्रमण के 17 नए मामले आए हैं. शुक्रवार को दिन में नागपुर में चार और गोंदिया में एक व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.