देश में बढ़ते कोरोना (Corornavirus) के केस को देखते हु सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM cares fund) का ऐलान किया है. इस फंड से कोरोना पीड़ित और गरीब लोगों की मदद की जाएगी. इस फंड की मदद से सरकार देश को कोरोना से बचाने की कोशिश कर रही है, तो अगर आप भी इस फंड में कुछ राशि जमा करके सरकार और देश की मदद करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस फंड में पैसा भेज सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं राशि

पीएम केयर फंड में आपकी छोटी सी राशि भी कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस फंड में आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. 

पीएम केयर्स फंड में कैसे दान करें ?

देश का कोई भी नागरिक और संस्थाएं वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाकर इस वेबसाइट के माध्यम डोनेशन दे सकता है. इसके लिए आप अपनी इच्छा के अनुसार कितनी भी राशि दान कर सकते हैं. आपकी छोटी-छोटी मदद से देश के गरीब लोगों को काफी फायदा मिल सकता है. 

  • अकाउंट का नाम: PM CARES
  • अकाउंट नंबर: 2121PM20202
  • IFSC कोड: SBIN0000691
  • SWIFT कोड : SBININBB104
  • बैंक और ब्रांच का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मेन ब्रांच
  • UPI ID : pmcares@sbi

कैसे करें डोनेशन

  • डोनेशन देने के लिए आपको सबसे पहले pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • डोनेशन के लिए आप क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा आप इंटरननेट बैंकिंग, UPI, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, BHIM, PhonePe,Mobikwik के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप RTGS और NEFT के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं.

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट

इसके अलावा आपको बता दें कि जो भी लोग इस फंड में राशि डोनेट करेंगे उनको सरकार की ओर से सेक्शन 80(G) के तहत इनकम टैक्स से छूट भी मिलेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इन सेलिब्रिटी ने किया दान

  • बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) में 25 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की.
  • पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को 52 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दान दिया. 
  • सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दिए थे. 
  • इसके अलावा 50 लाख रुपये कपिल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं.