Good News: गोवा और मणिपुर हुए कोरोना मुक्त, यूपी के 10 जिलों भी कोविड-19 फ्री
मणिपुर से पहले गोवा को कोरोना मुक्त राज्य घोषित किया गया था. उत्तर प्रदेश के 10 जिले भी कोरोना मुक्त हुए.
कोरोना वायरस (coronavirus) के खिलाफ युद्ध में सरकार की मुहिम रंग लाने लगी है. गोवा (Goa) के बाद मणिपुर (Manipur) भी कोरोना वायरस मुक्त (Covid-19 Free) राज्य बन गया है. मणिपुर में अंतिम दो कोरोना मरीज भी अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. इससे पहले गोवा को कोरोना मुक्त राज्य घोषित किया गया था.
इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ जिलों से भी अच्छी खबर मिल रही है. यूपी में 10 जिलों को कोरोना मुक्त घोषित (coronavirus free) कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर (Shahjahanpur), बाराबंकी (Barabanki), हरदोई और कौशांबी अब कोरोनावायरस से मुक्त हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस वर्तमान में 53 जिलों में सक्रिय है और कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,412 है. कोरोना से पूरी तरह से 165 लोगों को ठीक कर उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 21 है.
इस बीच, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों की टीम के साथ राज्य में कोरोना स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दूसरे राज्यों में फंसे 5 लाख लोगों तक पहुंची योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे पांच लाख लोगों तक अपनी सीधी पहुंच स्थापित कर ली है. इसके लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारियों ने अपने दफ्तरों में केंद्र स्थापित कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. नोडल अधिकारियों के द्वारा अब तक करीब पांच लाख से ज्यादा लोगों से संपर्क कर उनकी समस्या का निदान किया जा चुका है.
दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए योगी सरकार ने 16 आईएएस, 16 एडीजी एवं आईजी रैंक के पुलिस अधिकारियों को राज्यवार जिम्मेदारी दी गई है.