100 रुपए में खरीदिए सैनिटाइजर और 10 रुपए में मास्क, सरकार ने तय की कीमत
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने सैनिटाइजर (Sanitizer) और फेस मास्क (Face Mask) की कीमत तय कर दी है.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने सैनिटाइजर (Sanitizer) और फेस मास्क (Face Mask) की कीमत तय कर दी है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने Tweet के जरिए बताया कि कोरोनावायरस (कोविड-19) के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. इसलिए सरकार ने इनकी कीमतें तय कर दी हैं.
केंद्र सरकार ने दो और तीन प्लाई वाले सर्जिकल फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कीमत तय की है. पासवान ने कहा, "आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी जो 12 फरवरी 2020 को थी, तीन प्लाई मास्क की खुदरा कीमत आठ रुपये प्रति मास्क और और तीन प्लाई के मास्क की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हैंड सैनिटाइजर की 200 एमएल बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी. अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी. ये कीमतें 30 जून, 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी."
कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 10,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस ने भारत में 4 लोगों की जान ले ली हैं. देश में अब तक कोरोनावायरस के संक्रमण के 200 से अधिक मामले आ चुके हैं.