WHO ने कोरोना वायरस को बताया महामारी, अब तक 4,389 लोगों की मौत
121 देशों में अब तक कोरोनावायरस के 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को विश्वव्यापी महामारी (Pandemic) घोषित कर दिया है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस एडनोम घेब्रेयेसिस ने कहा कि कोविड-19 को विश्वव्यापी महामारी ( पैनडेमिक-Pandemic) माना जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले कभी नहीं देखा कि एक कोरोनावायरस से महामारी फैल सकती है. 121 देशों में अब तक 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है.
किसी भी बीमारी को महामारी (Pandemic) तब घोषित किया जाता है जब वह एक से ज्यादा देशों में फैल जाए और लोगों के सामने जीवन का संकट पैदा कर दे.
चीन में 3,158 लोगों की मौत
कोरोना वायरस से चीन में कोरोना वायरस से 22 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 3,158 पर पहुंच गया है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्वाधिक प्रभावित वुहान शहर का पहला दौरा किया और घातक महामारी के खिलाफ युद्ध स्तर पर लड़ाई के लिए अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने में शुरुआती सफलता मिल गई है.
मंगलवार को चीन से कोरोना वायरस के 24 नये मामले और 22 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई. चीन में मंगलवार तक कुल 80,778 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें पिछले तीन महीनों में बीमारी के कारण मरने वाले 3,158 लोग, इलाज करा रहे 16,145 लोग और सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छोड़े गए 61,475 लोग शामिल हैं.
कोविड-19 का प्रकोप धीरे-धीरे चीन में कम हो रहा है लेकिन यहां अब बाहर से आने वाले मामलों की संख्या बढ़ रही है जहां विदेशी और स्थानीय लोगों ने बीजिंग तथा अन्य शहरों में काम पर लौटना शुरू कर दिया है.
इटली में 631 लोगों की मौत
कोरोना वायरस के कारण इटली में 631 लोगों की मौत हो जाने के बीच देश में आने-जाने पर लगी रोक बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रही. इटली में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जुटने और यात्रा पाबंदी लागू करने के बाद एयर कनाडा ने इटली की नियमित उड़ानें निलंबित कर दी हैं.
अमेरिका में नेशनल गार्ड तैनात
अमेरिका ने इस बीमारी से निपटने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात किया है. अमेरिका में राजनीति समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बीच देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदारों बर्नी सैंडर्स और जो बाइडेन ने अपनी चुनाव प्रचार रैलियां रद्द कर दी हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अमेरिका में इस बीमारी से अब तक कम से कम 28 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,025 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
आस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 135 मामले सामने आए हैं और अब तक तीन आस्ट्रेलियाई नागरिकों की मौत हो चुकी है. आस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना वायरस के कारण जिन देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं, उनमें इटली को भी शामिल किया गया है. आस्ट्रलिया ने चीन, ईरान और दक्षिण कोरिया पर पहले ही यात्रा प्रतिबंध लगा रखे हैं.