Covid-19 Latest Update: कोरोना के मामलों ने देश के कई राज्यों में एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. देश में रविवार के दिन कोरोना के 13 हजार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में ताजा रिपोर्ट शेयर की है. जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना के कुल 12,899 नये मामले आए हैं. वहीं 15 लोगों की जान भी गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है और ये मामले अब बढ़ कर 72,474 तक पहुंच गए हैं. यानी कि एक्टिव मरीजों की संख्या में बीते दिनों के मुकाबले 4,366 का इजाफा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह कुल 4,32,96,692 हो गई है. वहीं 5,24,855 लोग इस बीमारी का शिकार बन चुके हैं.

मंत्रालय ने दी जानकारी  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि एक्टिव मरीजों की संख्या अब 72,474 हो गई है. यह संख्या कुल मामलों का 0.17%  है. अगर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार की बात करें तो, संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 2.50% है. वहीं मृत्यु दर की बात करें तो 1.21% है. मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत देशभर में covid-19 की अब तक 196.14 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. 

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस

 

पिछले 24  घंटों के भीतर सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. शनिवार की बात करें तो 3883 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 लोगों की मौत और एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार है.

महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं. यहां 3253 नए मामले देखने मिले हैं.  वहीं शनिवार के दिन केरल में covid के चलते 7 लोगों की मौत भी हुई. इसके अलावा अगर एक्टिव केस की बात करें तो यह अब 21,275 हो गए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

दिल्ली में बात करें तो नए मामलों की संख्या 1,534 हैं, वहीं 3 मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई. एक्टिव मामलों की बात करें तो यह कुल 5119 हैं.