Covid-19 Update: बीते 24 घंटे के अंदर 7,591 नए मामले, जानिए एक्टिव और रिकवरी रेट
Coronavirus Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 7591 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9206 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों की संख्या के बाद अब देश में कुल एक्टिव केस 86 हजार 591 हो गए हैं.
India Coronavirus Cases: देश में बीते 24 घंटे में 7591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए मामले दर्ज होने के बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 84,931 हो गई है. वहीं, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.
पिछले दिन के मुकाबले केस में कमी
देश में रविवार के मुकाबले कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों में भी कमी दिख रही है. रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58 % है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.69 % है.
211 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीनेशन
कोरोना टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक 211 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में वैक्सीनेशन भी जोरो पर चल रही है. पिछले 24 घंटे में 70 लाख 330 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब तक 211.91 लोगों को वैक्सीनेशन डोज लग चुका है. इसके अलावा 94.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 15.43 करोड़ से ज्यादा प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है.