India Coronavirus Cases:  देश में बीते 24 घंटे में 7591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. नए मामले दर्ज होने के बाद देश में सक्रिय मरीजों की संख्या  84,931 हो गई है. वहीं, रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिन के मुकाबले केस में कमी

देश में रविवार के मुकाबले कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों में भी कमी दिख रही है. रिकवरी के आंकड़े पर नजर डालें तो अब तक देश में 4 करोड़ 38 लाख 02 हजार 993 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.58 % है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.69 % है.

211 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया वैक्सीनेशन

कोरोना टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत अब तक 211 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में वैक्सीनेशन भी जोरो पर चल रही है. पिछले 24 घंटे में 70 लाख 330 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया गया है जिसके बाद अब तक 211.91 लोगों को वैक्सीनेशन डोज लग चुका है. इसके अलावा 94.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी गई है. वहीं, 15.43 करोड़ से ज्यादा प्रीकॉशन डोज भी लग चुकी है.