Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में 12608 नए मामले सामने, 5.27 लाख तक पहुंचा मौत का आंकड़ा
Coronavirus Case: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12608 नए मामले दर्ज हुए हैं.
India Coronavirus Case: देश में कोरोना (Corona) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 608 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 16 हजार 251 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 01 हजार 243 हो गई है. वहीं, इसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4 करोड़ 42 लाख 98 हजार 864 तक जा पहुंचा है और कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5 लाख 27 हजार 206 हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 प्रतिशत हो गया है.
देश में वैक्सीनेशन अभियान अब भी लगातार तेजी से चल रहा है. बीते 24 घंटे में 38 लाख 64 हजार 471 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. जिसके बाद अब 20 करोड़ 89 लाख 57 हजार 9 हजार 722 लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है.
हवाई यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्यकोविड के बढ़ते मामलों के बीच एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने हवाई यात्रियों को मास्क पहन कर यात्रा करने की सख्त हिदायत दी है. डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन यानी कि डीजीसीए ने एक निर्देश जारी करते हुए फ्लाइट के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा.डीजीसीए ने कहा है कि एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत चेकिंग की जाएगी और जो लोग इसके उल्लंघन में पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.