दीए जलाते समय इस बात का रखें ध्यान, केंद्र सरकार जारी की एडवाइजरी
दीए या मोबत्ती जलाते समय सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है.
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ एकजुटता का परिचय देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आज रात 9 बजे घर की सभी बत्तियां बद करके बालकनी और दरवाजों पर मिट्टी के दीए, मोमबत्ती जलाने (light the lamp) की अपील की है. इस अपील के साथ ही केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें लोगों से दीए या मोबत्ती जलाते समय सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है.
केंद्र सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि आज रात दीए और मोमबत्ती जलाते समय अल्कोहल से बने सैनिटाइजर (Alcohol based Sanitizer) का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे आग लगने का खतरा रहता है. सरकार ने यह भी कहा है कि दीए जलाते समय भी सोशल डिस्टेंशिंग (Social Distancing) का ध्यान रखें. घर के भीतर रहें और समूह में इकट्ठा न हों. किसी भी व्यक्ति को सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं करना है.
रामबाण इलाज
प्रधानमंत्री शुरू से ही Social Distancing की बात पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा है कि इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है. रास्तों में, गलियों में या मोहल्लों में नहीं जाना है. अपने घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है. सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है. कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए सामाजिक एकता (India Fights Corona) का एक बार फिर प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए देशवासियों से आज रात 9 बजे घर की सारी बत्तियां बंद करके बालकनी और दरवाजों पर दीए या मोमबती जलाने की अपील (PM Modi's Diya Jalao appeal) की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
प्रधानमंत्री की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की थी कि वे 5 अप्रैल, रविवार की रात अपने घरों के बाहर दीए और मोमबत्ती जलाएं. उन्होंने कहा था, ' रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा.'