महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लगातार लॉकडाउन की अनदेखी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 10 लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है. लोगों में डर का माहौल है. 31 मार्च तक सभी जरूरी सेवाएं बंद हैं. कई राज्य लॉकडाउन किए जा चुके हैं. साथ ही कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है. एक हफ्ते में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सम्बोधित करने जा रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान?

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को भांपते हुए एक्सपर्ट से लेकर सरकार तक होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दे रही है. भीड़ वाले इलाके, पब्लिक पार्टी या किसी भी तरह के सम्मेलन में शामिल नहीं होने की अपील की गई है. स्कूल-कॉलेज-मॉल-सिनेमा हॉल सब बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन से लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. हेल्थ एमरजेंसी का भी ऐलान किया जा सकता है. प्रधानमंत्री अगर पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान करते हैं तो लोग कोरोना वायरस के खतरे को लेकर गंभीर हो सकेंगे.

ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सम्बोधित करने की जानकारी खुद ट्विटर पर दी है. उन्होंने लिखा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज 24 मार्च रात 8 बजे देश को सम्बोधित करूंगा.

सोमवार को भी चेताया था

सरकार के लगातार प्रयास के बावजूद ज्यादातर इलाकों में लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. सड़कों पर भीड़ देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री ने सोमवार को भी ट्विटर के जरिए देशवासियों से अपील की थी कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, राज्य सरकारें कानून का पालन करवाएं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अमेरिका की तरह हो सकता है फैसला

अमेरिकी में कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एमरजेंसी घोषित कर दिया था. लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की गई थी. अमेरिका ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. यूरोप से आने वाले लोगों (ब्रिटेन छोड़कर) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में भारत में भी अमेरिका की तर्ज पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, इंटरनेशनल फ्लाइट्स, ट्रेन सेवाएं और इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट पहले ही बंद किया जा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है.