Corona Virus Update: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों के बढ़ने और आने वाले त्योहारों को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में 1 मई से धारा 144 CrPC लागू कर दी गई है. नोएडा में यह धारा 144 31 मई तक लागू रहेगी. इसका मतलब है कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. 

मास्क होगा अनिवार्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर के अनुसार, आगामी त्योहारों को देखते हुए पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. 

 

किन चीजों की रहेगी पाबंदी

गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्तालय ने एक बयान में कहा कि उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पुलिस ने कहा कि स्कूलों की परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सभी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो किया जाएगा.

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के एक्टिव मामले बढ़कर 19,500 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में  26 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई.