एक बार फिर महामारी की चपेट में भारत, मई में लगेगा पूरे देश में लॉकडाउन! कोरोना पर सरकार के फैसले की जानिए हकीकत
Corona Virus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन क्या इन मामलों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन की कोई योजना बना रही है. आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
Corona Virus in India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 60 हजार से अधिक हो चुके हैं. इसने लोगों को एक बार फिर से कोरोना महामारी के आतंक की याद दिला दी है. साल 2020 के शुरुआत में इस महामारी ने पूरी दुनिया को लॉकडाउन की चपेट में ले लिया था. इस दौरान लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए बाहर जाने से रोक दिए गए थे. कोरोना महामारी के इन बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों में लॉकडाउन को लेकर संशय बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस बात का दावा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मई में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. क्या सच में सरकार ऐसा कुछ करने वाली है, आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई.
YouTube पर वायरल है वीडियो
सोशल मीडिया साइट YouTube पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है कि मई में भारत में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. वीडियो में कहा जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस की नई वेव के चलते सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
किसने बनाया है ये वीडियो
सरकारी संस्था PIB FactCheck ने बताया कि Daily Trending News ने एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि मई में हर दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक मामले सामने आएंगे. जिसके चलते सरकार ने मई में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. हालांकि इस वीडियो की पड़ताल करने पर इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई. PIB Fact Check ने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है.
PIB Fact Check की पड़ताल में फर्जी पाया गया वीडियो
PIB Fact Check ने एक ट्वीट कर बताया कि यूट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो में किया जा रहा दावा फर्जी है और भारत सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. बताते चलें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में बने मौजूदा हालातों को देखते हुए इस तरह की किसी भी खबर पर ध्यान न दें और न ही ऐसी झूठी खबरों को किसी व्यक्ति के साथ शेयर करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें