Coron Vaccine Update in India: देश में कोरोना के नए वेरिएंट यानी कि ओमिक्रॉन के मामले अब दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कमर कस ली है और कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लागू कर दिया गया है. हालांकि नाइट कर्फ्यू और सख्ती से कोरोना को रोका नहीं जा सकता है, इसलिए सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 2 और वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. CDSCO की सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स कमिटी (SEC) ने 2 और वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. 

इन 2 वैक्सीन को मिली मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन के दायरे को बढ़ाना भी सरकार के फोकस में है. इसी को देखते हुए मौजूदा वैक्सीन के साथ-साथ 2 और वैक्सीन को आपाल इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Covavax और Biological E की Corbevax को शामिल किया गया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Kaam Ki Baat: अब 'समाधान पोर्टल' से निकलेगा हर परेशानी का हल, जानिए कैसे दर्ज करें शिकायत

Molnupiravir को मिली सशर्त मंजूरी

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (Subject Experts Committee) ने सोमवार को Molnupiravir दवा को मंजूरी दी. आपात स्थिति में दवा का उपयोग कोविड-19 के व्यस्क मरीजों पर SPO2     93 फीसदी के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को ये दवा दी जा सकेगी. बता दें कि इस दवा का इस्तेमाल 18 साल से कम्र उम्र के लोगों पर नहीं किया जाएगा.