भारत में तैयार कोरोना की वैक्सीन पहली बार होगी एक्सपोर्ट, Sputnik Light को मिली निर्यात की मंजूरी
Sputnik Light सिंगल डोज़ भारत की फार्मा कंपनी Hetero Biopharma Ltd तैयार कर रही है, जिसकी 40 लाख खुराकें निर्यात की जाएंगी.
कोरोना से जंग में वैक्सीन एक कारगर हथियार के तौर पर देखी जा रही है. दुनिया को वैक्सीन की जरूरत है. अब भारत भी इस कड़ी में योगदान देने जा रहा है. देश में बनी कोरोना कीSputnik Light वैक्सीन को केंद्र सरकार से पहली बार निर्यात की मंजूरी मिली. Sputnik भारत में घरेलू स्तर पर तैयार रूस की सिंगल डोज़ कोविड-19 टीका है. इस टीके को अभी भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी नहीं दी गई है.
भारत से निर्यात होनेवाली पहली वैक्सीन
कंपनी की ओर से रविवार को दी गई जानकारी दी कि, 'वन-शॉट स्पुतनिक लाइट भारत से निर्यात की जाने वाली पहली वैक्सीन बन गई है. भारत RDIF की ओर से स्थापित छह प्रमुख उत्पादकों के साथ साझेदारी के माध्यम से Sputnik V वी और Sputnik Light टीकों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र बन गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
40 लाख खुराकों को मंजूरी
PTI के मुताबिक भारतीय दवा कंपनी Hetero Biopharma Ltd को रूस की Sputnik light की 40 लाख खुराकों को निर्यात करने की मंजूरी दी गई है. Sputnik Light रूसी टीके Sputnik V के कंपोनेंट -1 के समान है. देश के ड्रग रेग्युलेटर ने अप्रैल में Sputnik V के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दी थी, जिसके बाद से भारत में कोरोना की रोकथान के लिए इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मिलकर हो रहे हैं काम
बीते माह राजदूत ने कहा भी था कि RDIF भारतीय फार्मा कंपनियों के साथ करीब से मिलकर भारत में Sputnik Vaccine का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इससे भारत के लोकल और विदेशी मार्केट में वैक्सीन की सप्लाई की जा सकेगी. Sputnik Light को भीरत में रजिस्टर करने के लिए RDIF Dr Reddy's Laboratories के साथ मिलकर काम कर रही है.