Corona Vaccination: वैक्सीनेशन अभियान ने तोड़ा रिकॉर्ड, 15-18 साल के 1 करोड़ किशोरों को 38 दिन में लगी वैक्सीन की दोनों डोज
Corona vaccination: देश में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) लगातार चल रही है. बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार किशोर आगे बढ़ रहे हैं. अब तक देश में 170 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.
Corona vaccination: देश में कोरोना मामले (Coronavirus cases in India) दिन पर दिन घटते जा रहे हैं. संक्रमण के मामलों में गिरवट, रिकवरी रेट में बढ़ोतरी और मौत के आंकड़े भी कम दर्ज किए गए हैं. दरअसल मामलों में गिरावट की वजह वैक्सीनेशन प्रक्रिया (Vaccination process) मानी जा रही है. देश में वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) लगातार चल रही है. बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार किशोर आगे बढ़ रहे हैं. यहीं वजह है कि 15-18 साल के 1 करोड़ किशोरों को 38 दिन में वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं. अब तक देश में 170 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.
युवा भारत का ऐतिहासिक कदम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने अपने ट्विटर हैंडल पर वैक्सीनेश के आंकड़ों को जारी किया है. उनके मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 170.87 करोड़ (1,70,87,06,705) से ज्यादा हो गया है. मंत्रालय ने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के कम से कम एक करोड़ लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लग चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘युवा भारत का ऐतिहासिक कदम. 15-18 आयुवर्ग के 1 करोड़ से अधिक किशोरों का फुल वैक्सीनेशन किया जा चुका है.’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
5.04 करोड़ किशोरों को लगी फर्स्ट डोज
मंत्रालय ने बताया कि, 'देश में अब तक 5.04 करोड़ से अधिक किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. बता दें कि देश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हुआ था.' इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी दी है कि, 'कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant), कोरोना का आखिरी वेरिएंट नहीं होगा, इसके बाद भी अभी और नए वेरिएंट सामने आ सकते हैं.'
एक्टिव मामलों में देखी गई कमी
देश में बीते 24 घंटे में 70 हजार से भी कम लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. बीते एक दिन में कोरोना से कुल 67,084 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं कुल 1,67,882 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं 1,241 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के कारण बीते महीने एक्टिव मामले तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद वापस कोरोना के ग्राफ में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना के कुल 7,90,789 एक्टिव मामले हैं. वहीं कुल 5,06,520 लोगों की मौत हो चुकी है.