Covid-19 Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में 97,622लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. भारत में अभी 3,421 कोरोना के मरीज हैं, वहां सक्रिय मामले 0.01% हैं. देश में अब टेस्टिंग बढ़ रही है. चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है. इस वेरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में तबाही मचा रखा है. WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus cases in India) के 24 घंटे में कोरोना के 157 नए मामले आए हैं. रिकवरी रेट 98.8% है.  पिछले 24 घंटों में 163 लोग ठीक हुए, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,342 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.32% है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.18% है. अब तक कुल 90.99 करोड़  लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में 49,464 टेस्ट किए गए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2, 20,06,13,871 खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वैक्सीन की 97622 डोज़ लगाई जा चुकी हैं.

स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा निरीक्षण

बता दें कि सरकार की ओर से कराई जा रही इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए और कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ने के लिए हमारा देश और अस्पताल कितने तैयार हैं, इसका भी जायजा लिया गया. इस मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड (Isolation Bed) की क्षमता, ऑक्सीजन बेड (Oxygen Bed), आईसीयू बेड, वेंटिलेटर समर्थित बेड का आकलन किया जाएगा. 

जानें भारत में कोरोना का हाल

भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से ज्यादा हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.