दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में आए 10,655 नए केस, 8 मरीजों की मौत
Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. यह पिछले साल 12 मई के बाद अभी तक का सर्वाधिक है.
Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में आज कोरोना के वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. पिछले साल 12 मई के बाद यह एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से आठ मरीजों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसदी हो गई है.
दोगुने आए नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 5,481 मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मामलों की तुलना में लगभग आधे थे. कोविड-19 के मामले तेज गति से बढ़ने को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली में आए 10,665 ताजा मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14,74,336 हो गए. इसमें से 14.25 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 25,121 है.
इस महीने कोरोना से हुई 14 मौतें
दिल्ली में इस महीने कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल दिसंबर में Covid-19 से 9 मौतें, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मौतें हुई थीं.
प्रतिदिन 3 लाख टेस्ट के लिए सरकार तैयार
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में 72,145 आरटी-पीसीआर सहित 89,742 परीक्षण किए गए. अब तक, सरकार औसतन एक दिन में लगभग 65,000 परीक्षण कर रही थी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार एक दिन में 3 लाख परीक्षण करने के लिए तैयार है.