Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में शिक्षा विभाग का आदेश, सभी स्कूलों में मास्क पहनना होगा अनिवार्य
शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए अब स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बता दें कि जिस तरह से कोरोना दुनियाभर में फिर अपने पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए भारत सरकार समेत तमाम राज्यों की सरकारें भी अलर्ट हो चुकी हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूलों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया है कि सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए अब स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बता दें कि जिस तरह से कोरोना दुनियाभर में फिर अपने पैर पसार रहा है, उसको देखते हुए भारत सरकार समेत तमाम राज्यों की सरकारें भी अलर्ट हो चुकी हैं.
बता दें कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अगले साल के शुरुआती महीने यानी कि जनवरी महीने (January) में कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट (airport) पर रेंडम सैंपलिंग हो रही है, जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट भी मिल रहे हैं. मंगलवार को 20 हजार अस्पतालों में कोविड की तैयारी के लिए मॉकड्रिल किया गया था, इसमें से 15000 अस्पताल सरकारी थे.
वहीं उत्तराखंड समेत तमाम राज्य सरकारें भी कोरोना को लेकर सतर्क हैं. हाल ही में इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक उच्चस्तीरय बैठक करके स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों के लाभार्थियों को बूस्टर खुराक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इसके अलावा न्यू ईयर पर बढ़ती भीड़ के बीच ये आदेश दिया है कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के हल्के लक्षण होने पर भी उसकी जांच की जाए. कोई भी अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना की समीक्षा के लिए कुछ दिनों पहले टीम-9 के साथ बैठक कर कई दिशा- निर्देश जारी किए हैं चूंकि न्यू ईयर 2023 का समय भी नजदीक है. ऐसे में न्यू ईयर पार्टी को लेकर भी कई राज्यों ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. कर्नाटक सरकार ने गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत रेस्तरां, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेज जैसी बंद जगहों के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली में भी कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार काफी एक्शन में है. हिमाचल सरकार ने भी सभी जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए. सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क का इस्तेमाल करें. गोवा और महाराष्ट्र में भी कोरोना गाइडलाइन जारी कर उनका पालन करने की अपील की गई है.