देश में कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) का संकट गहराता जा रहा है. रोज मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसे में सरकार के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कोरोना वायरस के मामलों की जांच के लिए भारत ने कोविड-19 के एंटीबॉडी (Antibodies) का पता लगाने वाली टेस्टिंग किट (Testing kit) को विकसित कर लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलीसा टेस्टिंग किट विकसित की गई

पुणे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी आईजीजी एलीसा टेस्ट (IgG ELISA test) 'कोविड कवच एलीसा' को विकसित किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने बताया है कि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी एंटी-सार्स-सीओवी-2 मानव आईजीजी एलीसा टेस्ट किट को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने कहा, “किट को मुंबई में दो जगहों पर इस्तेमाल करने की मान्यता दी गई है. इसमें संवेदनशीलता और सटीकता है.” उन्होंने कहा कि यह 2.5 घंटों में एक साथ 90 सैंपल टेस्ट कर सकती हैय

ये कंपनी करेगी प्रोडक्शन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने आईजीजी एलीसा टेस्ट किट के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए Zydus Cadila फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चीन से आई किट हो गई थी फेल

भारत की यह स्वदेशी किच रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Testing Kits) के ही समान है और जल्दी ही बड़े पैमाने पर लोगों की इस टेस्टिंग किट के जरिए जांच की जाएगी. मालूम हो कि ICMR ने हाल ही में चीन से लगभग पांच लाख Covid-19 रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के ऑर्डर को कैंसल कर दिया था, क्योंकि वो सही रिजल्ट नहीं दे रही थीं.