भारत में एक बार‍ फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 ने एक बार फिर से सरकार की भी चिंता को बढ़ा दिया है. लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें फिर से खिंचने लगी हैं. बीते 24 घंटों में 10 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि शुक्रवार को कोरोना के मामलों की संख्या 11 हजार 109 थी, आज का आंकड़ा उसके मुकाबले कुछ कम है. फिर भी इन हालातों को देखकर लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है. 

क्‍या कहते हैं आंकड़े

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो पिछले 24 घंटों में 10753 मामले आ चुके हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 53,720 हो चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 0.12% हैं, वहीं ठीक होने वालों की मौजूदा दर 98.69% है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,628  लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,23,211 हो गई है. संक्रमण के रोजाना के मामलों की बात करें तो ये संख्‍या 6.78% है और साप्‍ताहिक दर 4.49% है. कोरोना के अब तक कुल 92.38 करोड़ टेस्‍ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 1,58,625 टेस्ट किए गए हैं.

कई राज्‍यों में मास्‍क अनिवार्य

चिंता की बात ये है कि मौत का आंकड़ा कल के मुकाबले आज ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 27 लोगों ने दम तोड़ा है. सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र में दम तोड़ने वाले मरीज़ों की संख्या 4 है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए कई राज्यों में जहां ज्यादा मामले हैं, वहां सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है और लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बचाव के तौर पर एक और वैक्‍सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकता है. ये है covovax वैक्सीन. ये वैक्‍सीन अमेरिका और यूरोप में भी बूस्टर के तौर पर लगाई जा रही है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का दावा है कि ये वैक्सीन सब वैरिएंट के खिलाफ असरदार है. वहीं बूस्‍टर डोज को लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) ने यह साफ किया है कि छोटे बच्चों को बूस्टर डोज की विशेष जरूरत नहीं है, लेकिन बीमार लोग, बुजुर्ग लोग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को चौथी बूस्टर के बारे में भी सोच लेना चाहिए. हालांकि भारत मैं अभी केवल तीन डोज की ही व्यवस्था है.