Congress's allegation against SEBI chairperson Madhabi Buch: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स के बाद से अडानी ग्रुप और SEBI की चेयरपर्सन चर्चाओं में हैं. हाल ही में SEBI ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को शो-कॉज नोटिस थमाया है. लेकिन, कांग्रेस लगातार माधबी पुरी बुच पर आरोपों की झड़ी लगा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर अडानी और सेबी के कनेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने माधबी पुरी बुच पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही खुलासा किया कि सेबी चीफ अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. 

कांग्रेस ने फिर लगाया सेबी चीफ पर आरोप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने एक बार फिर सेबी चीफ पर नया आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी रखी है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को 1.85 करोड़ रुपए की फंडिंग की है. दिलचस्प बात यह है कि यह वही कंपनी है जिसमें सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की इक्विटी हिस्सेदारी थी. यह महज संयोग नहीं है. ये टैक्सपेयर्स के पैसे के दुरुपयोग का मामला है. 

 

अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स में डील का आरोप

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बुच अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स डील कर रही थीं. उन्होंने एक व्हिसलब्लोअर की तरफ से मिली जानकारी का हवाला दिया और बताया कि कैसे वो अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की डील कर रही थीं. ऐसा वह SEBI चेयरमैन होते हुए भी कर रही थीं. 

पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप देख रहे हैं कि किस तरह से राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे हैं.