PM Modi, Rann of Kucch Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कच्छ में आयोजित होने वाले रण उत्सव के लिए देशवासियों को आमंत्रित किया है. 1 नवंबर 2024 से शुरू ये रण उत्सव फरवरी 2025 तक चलेगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह उत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव देगा. उन्होंने कहा, कच्छ अपनी अनूठी संस्कृति, वन्यजीव अभयारण्य और सफेद नमक के रेगिस्तान के लिए जाना जाता है.

पीएम मोदी ने कहा- 'कच्छ आप सभी का कर रहा है इंतजार'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "कच्छ आप सभी का इंतजार कर रहा है. आइए, चल रहे रण उत्सव के दौरान कच्छ की शानदार संस्कृति और गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी का आनंद लें. यह महोत्सव आपके और आपके परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है." पीएम मोदी ने एक अन्य वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कच्छ की परंपरा, संस्कृति और विरासत का प्रतीक रण उत्सव हर किसी का मन मोह लेने वाला है. '

गुजरात सीएम भूपेश बघेल ने भी लिखा पोस्ट

पोस्ट में पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'अद्भुत क्राफ्ट बाजार हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम या फिर खान-पान की परंपरा, यहां का आपका हर अनुभव अविस्मरणीय बन जाएगा. आप सभी से मेरा आग्रह है कि एक बार अपने परिवार के साथ इस रण उत्सव में जरूर आएं." गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने पीएम मोदी के पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कच्छ का सफेद रण वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. '

भूपेंद्र भाई पटेल ने आगे कहा,"यहां आयोजित रण उत्सव प्राकृतिक सौंदर्य के साथ कला और संस्कृति का अद्भुत संगम है. रण उत्सव में जरूर पधारिए, आप खुद कहेंगे की "कच्छ नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा,"